देवरा होगा जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का नाम, एक्टर ने शेयर किया पहला लुक..
मुंबई, 20 मई । जूनियर एनटीआर ने अपनी अगली फिल्म की रिलीज डेट लॉक कर दी है। जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का नाम ‘देवरा’ होने वाला है। इस फिल्म को 5 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के आपोजिट सैफ अली खान मुख्य विलेन का रोल प्ले करने वाले है। वहीं जान्ह्वी कपूर इस फिल्म में एनटीआर के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी। जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर नजर आएंगे। फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान शूटिंग शुरू कर चुके हैं। जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल सामने आने से पहले तक इसे ‘एनटीआर 30’ नाम दिया गया था। बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जब तक किसी फिल्म का टाइटल तय नहीं होता तब तक फिल्म के लीड एक्टर के नाम के साथ उसकी फिल्म की संख्या जोड़ कर नाम दे दिया जाता है। फैंस को जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ के लिए अभी 1 साल का इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में सैफ अली खान एक विलेन के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म से बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। कोरताला शिवा के निर्देशन में बन रही ‘देवरा’ को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। जूनियर एनटीआर और कोरताला शिवा फिल्म ‘जनता गैराज’ में साथ काम कर चुके हैं जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal