‘आरआरआर’ के निर्देशक राजामौली ने अभिनेता रे स्टीवेंसन के निधन पर शोक जताया
हैदराबाद, 23 मई । फिल्म ‘आरआरआर’ के निर्देशक एस एस राजामौली ने अभिनेता रे स्टीवेंसन के निधन पर मंगलवार को शोक जताया। स्टीवेंसन ने ‘आरआरआर’ में खलनायक ब्रिटिश गवर्नर की भूमिका निभाई थी। उनका रविवार को इटली में 58 साल की उम्र में निधन हो गया था।
राजामौली ने कहा कि वह स्टीवेंसन के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हैं। फिल्मकार ने ट्विटर पर स्टीवेंसन के साथ ली गई एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ”इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा। रे सेट पर काफी ऊर्जा लाते थे और माहौल को जीवंत बना देते थे। उनके साथ काम करना काफी आनंद भरा था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
स्टीवेंसन के प्रतिनिधियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया था कि अभिनेता ने रविवार को अंतिम सांस ली। स्टीवेंसन का जन्म 1964 में आयरलैंड के लिसबर्न शहर में हुआ था। उन्हें ‘आरआरआर’ के अलावा ‘थॉर’ और ‘किंग आर्थर’ जैसी फिल्मों में भी दमदार अभिनय के लिए जाना जाता था।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal