अंकुश राजा का नया गाना ‘आंचरा ओढ़ावे के कब मिली’ रिलीज..

मुंबई, 31 मई भोजपुरी स्टार अंकुश राजा का नया गाना ‘आंचरा ओढ़ावे के कब मिली’ रिलीज हो गया है।
गाना ‘आंचरा ओढ़ावे के कब मिली” को राजघराना फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। ‘आंचरा ओढ़ावे के कब मिली’ गाने को लेकर अंकुश राजा बेहद एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने कहा कि युवाओं के सेंटीमेंट को टच करता हुआ हमारा यह गाना है। हम भोजपुरी की ऑडियंस से अपील करेंगे कि आप इसे खूब प्यार और आशीर्वाद दें।
इस गाने में अंकुश राजा के साथ सपना चौहान की केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाना ‘आंचरा ओढ़ावे के कब मिली’ के को – प्रोड्यूसर नीरज रणधीर हैं। निर्माता आदित्य कुमार झा, निर्देशक और कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal