Monday , September 23 2024

चेतेश्वर पुजारा अब सिर्फ डिफेंस नहीं करते हैं : संजय मांजरेकर..

चेतेश्वर पुजारा अब सिर्फ डिफेंस नहीं करते हैं : संजय मांजरेकर..

नई दिल्ली,। चेतेश्वर पुजारा की अगर बात करें तो पिछले कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी में बहुत बड़ा बदलाव आया है। वो अब पहले जितना डिफेंस नहीं करते हैं, बल्कि रन बनाने की तरफ देखते हैं। पुजारा के अंदर इस बदलाव को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि करियर के इस स्टेज पर आकर पुजारा को ये एहसास हो गया है कि अब वो सिर्फ ब्लॉक नहीं कर सकते हैं, उन्हें अपने शॉट्स भी खेलने होंगे।

संजय मांजरेकर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने शुरूआत में ही बैकफुट पर जाकर एक कवर ड्राइव खेला। जबकि वो पहले ऐसा नहीं करते थे। वो पूरी तरह से सेट हो जाने के बाद ही इस तरह के शॉट्स लगाते थे। मांजरेकर के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा को ये शायद एहसास हो गया है कि वो सिर्फ अब डिफेंसिव शॉट के भरोसे नहीं रह सकते हैं।

चौथे दिन के खेल के बाद ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा, आपने पारी की शुरूआत में ही देखा होगा कि चेतेश्वर पुजारा ने एक बैकफुट पंच लगाया। पुजारा अपना ये फेवरिट शॉट पहले तभी खेलते थे, जब वो पूरी तरह से सेट हो जाते थे और 55 या 60 रन बना चुके होते थे। पहली बार उन्होंने इतनी जल्दी ये शॉट खेला है। शायद उन्हें ये एहसास हुआ है कि करियर के इस स्टेज पर आकर वो सिर्फ ब्लॉक नहीं कर सकते हैं।

आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में 47 गेंद पर 27 रन बनाए और इस दौरान पांच चौके जड़े। वो विकेटकीपर के ऊपर से एक शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए जो आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में काफी कम ये शॉट खेला जाता है।

सियासी मियार की रिपोर्ट