रूपाली गांगुली ने अनुपमा के निर्माता राजन शाही को मास्टर किस्सागो बताया..

मुंबई, 12 जून रूपाली गांगुली, जिनका अनुपमा का किरदार हर भारतीय गृहिणी के मन को भाता है, उन्होंने शोरनर राजन सेठी की तारीफ करते हुए उन्हें एक मास्टर किस्सागो बताया है। मुंबई में आयोजित 9वें आइकॉनिक इंटरनेशनल अवार्डस के मौके पर बोलते हुए रूपाली ने कहा, जब हमने यह शो शुरू किया, तो राजन सर ने मुझसे कहा कि वह चाहते हैं कि मैं इसके लिए हर पुरस्कार जीतूं और वह चाहते हैं कि मैं पुरस्कार लेने के लिए हर पुरस्कार समारोह में जाऊं। मेरे लिए हर अवॉर्ड खास होता है, और मैं हर उस जगह जाऊंगी जहां मेरे काम, मेरे शो और राजन सर को पहचान मिले। बता दें कि शो ने कई पुरस्कार जीतें हैं। रूपाली ने शो के लिए अपने विजन के बारे में बात करते हुए कहा कि राजन सर एक मास्टर किस्सागो हैं। वह क्या सोचते हैं, क्यों सोचते हैं और कैसे सोचते हैं, कोई नहीं समझ सकता। उन्होंने कहा, यहां तक कि हम कलाकार भी शो की आने वाली कहानी के बारे में नहीं जानते। मुझे लगता है कि हमें उनसे पूछने का कोई अधिकार नहीं है। यह उनकी कहानी है, उनके किरदार हैं। हम केवल एक्टर्स हैं, जिन्हें हमसे जो भी करने को कहा जाता है, उसे करना होता है। उनके विजन का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। वह कहानी कहने के मास्टर हैं। राजन शाही के डायरेक्टर कुट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित अनुपमा जुलाई 2020 से सोनी टीवी पर चल रहा है और आज देश में टॉप रेटेड टीवी शो है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal