मिजोरम में 31 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद, पांच गिरफ्तार..

आइजोल, 13 जून मिजोरम में छह किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। इसकी कीमत 31 करोड़ रुपये आंकी गयी है। इस संबंध में पड़ोसी देश म्यांमार का एक और असम के कछार जिला निवासी चार कुल पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आज बताया कि पुख्ता सूचना के आधार एक्साइज एवं नार्कोटिक्स विभाग ने राजधानी आइजोल के अलग-अलग इलाके में अभियान चलाकर यह हेरोइन जब्त की। आइजोल के बाउंगकान इलाके से म्यांमार के ताहान निवासी एनगोलांग से 248 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके अलावा आइजोल के जेमाबाक इलाके में आबकारी विभाग ने एक ट्रक से 5.8 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इस संबंध में असम के कछार जिला निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद नजीमुल हुसैन बरभुइयां (34), अब्दुल कलाम लश्कर (23), कुटबुल आलम लश्कर (28) और सुकुर अली मजूमदार (22) के रूप में हुई है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal