स्क्वैश विश्व कप : भारत ने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 4-0 से हराया..

चेन्नई, 14 जून। भारत ने अपने स्क्वैश विश्व कप अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए मंगलवार को यहां एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में अपने पहले पूल बी मुकाबले में हांगकांग को 4-0 से हरा दिया। सेंट्रल एट्रियम में और उसके आसपास जमा हुई भीड़ से उत्साहित, दूसरी वरीयता प्राप्त भारत दिन के अंतिम टाई में छठी वरीयता प्राप्त हांगकांग पर पूरी तरह से हावी रहा।
जहां अभय सिंह और स्थानीय पसंदीदा खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने सीधे गेम में जीत दर्ज की, वहीं देश के शीर्ष क्रम के पुरुष खिलाड़ी सौरव घोषाल को जीत हासिल करने के लिए चार गेम की जरूरत थी। टाई के आखिरी मैच में, तन्वी खन्ना ने शानदार जीत के साथ भारत के नाबाद रिकॉर्ड को बरकरार रखा।
अभय ने चुंग यट लांग को 7-2, 7-3, 7-6 से हराया, वहीं, जोशना ने हेली फंग को 7-1, 7-5, 7-5 से हराया। सौरव घोषाल ने यू लींग को 5-7, 7-2, 7-5, 7-1 से और तन्वी खन्ना ने से यी लेम टूबी को 5-7, 6-7, 7-1, 7-4, 7-3 से हराया। अन्य मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त मिस्र ने पूल ए के एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से रौंदा जबकि जापान और मलेशिया ने भी दिन में 3-1 से जीत दर्ज की।
सियासी मीयार की रपोट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal