Sunday , November 23 2025

केन्या में आतंकवादी हमला, 12 की मौत, कई घायल..

केन्या में आतंकवादी हमला, 12 की मौत, कई घायल..

नैरोबी, 14 जून। दक्षिण-पूर्वी केन्या के दो शहरों में अल-शबाब कट्टरपंथी समूह के आतंकवादियों के हमले में छह सैनिकों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय समाचार पत्र द स्टार ने अपनी रिपोर्ट बताया कि हमलावरों ने केन्याई सुरक्षा एजेंसियों पर हमला करने के लिए शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने हमलों की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने कोई विवरण देने से इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि अल-शबाब सोमालिया का जिहादी आतंकवादी समूह है, जो अल-कायदा आतंकवादी समूह से जुड़ा है। अल-शबाब के आतंकवादी एक दशक से अधिक समय से सोमालिया की सरकार के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं और देश के दक्षिणी और मध्य भागों में बड़े क्षेत्रों को नियंत्रित कर रहे हैं। साथ ही पड़ोसी देशों में भी जा रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट