सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप : कुवैत ने पहले मैच में नेपाल को हराया..

बेंगलुरू, 22 जून कुवैत ने सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के पहले मैच में बुधवार को नेपाल को 3.1 से हराया। पहली बार सैफ चैम्पियनशिप में भाग ले रहे कुवैत ने शुरूआती मिनट से ही दबदबा बनाये रखा। दूसरी ओर नेपाल की टीम जवाबी हमले करने में नाकाम रही। कुवैत को 23वें मिनट में पहला मौका मिला जिस पर उन्होंने बढत बना ली। खालिद हाजिया ने यह गोल दागा। वहीं शाबाइब अलखाल्दी ने 42वें मिनट में दूसरा गोल किया। नेपाल ने बीच में कुछ हमले बोले लेकिन गोल करने में कामयाबी नहीं मिली। इस बीच कुवैत के लिये मोहम्मद अब्दुल्ला ने तीसरा गोल करके बढत तिगुनी कर दी। नेपाल ने आखिरी क्षणों में गोल किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal