आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर : दुष्मंथा चमीरा की जगह दिलशान मदुशंका श्रीलंकाई टीम में शामिल..

दुबई, 30 जून । आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 की इवेंट तकनीकी समिति ने श्रीलंकाई टीम को चोटिल खिलाड़ी दुष्मंथा चमीरा के प्रतिस्थापन को मंजूरी दे दी है।
श्रीलंकाई टीम में, दिलशान मदुशंका ने दुष्मंथा चमीरा का स्थान लिया है, जो आयोजन के पहले प्रशिक्षण सत्र में चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे। बता दें कि किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए प्रतिस्थापन खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल करने से पहले इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है।
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 की इवेंट तकनीकी समिति में क्रिस टेटली, (आईसीसी इवेंट प्रमुख), सारा एडगर (आईसीसी प्रतिनिधि), हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा, (मेजबान टूर्नामेंट निदेशक), डिर्क विलजोएन, (मेजबान नामांकित व्यक्ति), पॉमी मबंगवा (स्वतंत्र); नताली जर्मनोस (स्वतंत्र) और गुरजीत सिंह, (प्रबंध समिति मामले) शामिल हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal