Sunday , November 23 2025

फैमिली के साथ इंटीमेट सीन नहीं देख पाती है तमन्ना भाटिया..

फैमिली के साथ इंटीमेट सीन नहीं देख पाती है तमन्ना भाटिया..

मुंबई, 30 जून । बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का कहना है कि वह फैमिली के साथ इंटीमेट सीन नहीं देख पाती है और असहज हो जाती है। तमन्ना भाटिया ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में कभी कोई इंटीमेट सीन नहीं किया। तमन्ना ने बताया कि लस्ट स्टोरीज 2 के लिये नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ा है।

तमन्ना भाटिया ने बताया कि मैं भी उसी ऑडियंस का हिस्सा थी, जो फैमिली के साथ ऐसे सीन्स को देखकर अनकंफर्टेबल हो जाते हैं। ऐसे सीन को देखने के दौरान मैं इधर-उधर देखने लगती थी। इसी वजह से मैंने करियर में कभी भी इंटीमेसी वाले सीन्स नहीं किए। यह मेरे लिए एक जर्नी की तरह है। एक ऐसी अभिनेत्री जिसके लिए पहले ये सब करना आसान नहीं था। मैंने उस भ्रम को तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी किया वो पूरी तरह से क्रिएटिविटी के लिए था। ऐसा नहीं है कि वह 18 साल बाद मशहूर होने की कोशिश कर रही हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट