इंडियन 2 के सीन देखकर खुश हुये कमल हासन…
मुंबई, 30 जून । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हसन अपनी आने वाली फिल्म इंडियन 2′ के सीन देखकर खुश हो गये और उन्होंने निर्देशक शंकर को एक कीमती घड़ी गिफ्ट में दे दी।
कमल हासन इन दिनों शंकर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘इंडियन 2’ में काम कर रहे हैं। यह फिल्म वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म इंडियन का सीक्वल है। कमल हसन ने हाल ही में अपनी फिल्म इंडियन 2 के
कुछ सीन देखे, जिसे देखकर वह बेहद खुश हुये। कमल हसन ने निर्देशक शंकर को एक कीमती घड़ी गिफ्ट में दे दी। कमल हासन ने ट्वीट कर लिखा, मैंने ‘इंडियन 2′ के मुख्य दृश्य देखे। शंकर को मेरी शुभकामनाएं। मेरी सलाह है कि यह आपका पीक नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह आपके कलात्मक जीवन का उच्चतम स्टेज है। इसे शीर्ष पर न ले जाएं और गर्व करें। और भी नई ऊंचाइयों की तलाश करें।’ कमल हसन ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह शंकर को अपने हाथ से घड़ी पहनाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘इंडियन 2’ में कमल हासल के अलावा काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ और प्रिया भवानी शंकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal