Thursday , January 9 2025

डांस रियलिटी शो ‘हिप-हॉप इंडिया’ में नजर आयेंगे रेमो डिसूजा..

डांस रियलिटी शो ‘हिप-हॉप इंडिया’ में नजर आयेंगे रेमो डिसूजा..

मुंबई, 07 जुलाई बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक और डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा जल्‍द ही आगामी डांस रियलिटी शो ‘हिप-हॉप इंडिया’ में नजर आयेंगे।
रेमो डिसूजा ने सोशल मीडिया पर हिप-हॉप इंडिया शो का एक पोस्टर साझा किया। रेमो डिसूजा के साथ शो में हर हफ्ते एक नया सेलिब्रिटी डांस जज होगा। इसके अलावा एक और जज यह तय करेगा कि भारत की अगली बड़ी हिप-हॉप सनसनी का ताज किसे पहनाया जाएगा।
रेमो डिसूजा ने कहा कि मुझे लगता है कि डांस शब्दों और भावनाओं से परे है और इसने मुझे वह सब कुछ हासिल करने में मदद की है जो आज मेरे पास है। हिप-हॉप विशेष रूप से मुझे जीवन के प्रत्येक क्षण में जीवंत महसूस कराता है। हिप-हॉप इंडिया का लक्ष्य उभरते हिप-हॉप कलाकारों को सबसे बड़ा मंच प्रदान करना है। यह शो जल्द ही अमेजन मिनीटीवी पर स्ट्रीम होगा।

सियासी मीयार की रिपोर्ट