सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम की शादी में काम करेंगे सलमान खान!..

मुंबई, 09 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान , निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम की शादी में काम करते नजर आ सकते हैं।
सलमान खान ने सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पाया में काम किया है। चर्चा है कि सलमान खान एक बार फिर से सूरज बड़जात्या की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगस्त महीने में सलमान, सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम की शादी’ की शूटिंग शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि सलमान खान को इस फिल्म का कॉन्सेप्ट वर्ष 2020 में सुनाया गया था, जो उन्हें बहुत पसंद आया था।
‘प्रेम की शादी’ की कहानी नए जमाने के न्यूक्लियर फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है। यदि सबकुछ सही रहा तो ‘प्रेम की शादी’ अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal