ओटीटी पर किसी का भाई किसी की जान को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश है पूजा हेगड़े..

मुंबई, 12 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को ओटीटी प्लेटफार्म पर मिल रही प्रतिक्रिया से खुश है।
पूजा हेगड़े ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम किया है।यह फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। हाल ही में इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था। फिल्म को मिली रोमांचक समीक्षाओं और अपने परफॉर्मन्स के बारे में बात करते हुए पूजा हेगड़े ने कहा, जब से यह फिल्म ओटीटी पर आई है, तब से हम इसे मिल रही समीक्षाओं से बहुत खुश हैं। मुझे बहुत ख़ुशी होती है जब परिवार मेरे पास आते हैं और मुझसे कहते हैं कि उन्हें मेरा प्रदर्शन बहुत पसंद है, ख़ासकर बच्चों को। यह एक बड़ी मान्यता है कि लोग साफ-सुथरे, पारिवारिक मनोरंजन की तलाश में हैं, जिसे आपके माता-पिता या बच्चों के साथ देखा जा सके और यह एक संपूर्ण सामुदायिक अनुभव बन सके।
किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान-पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटश, जगपति बाबू, विजेंद्र सिंह लीड रोल में हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal