अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की..

नई दिल्ली, 19 जुलाई । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने स्वाधीनता की चिंगारी को धधकती हुई अग्नि में बदला तथा स्वतंत्रता सेनानियों को एक नई दिशा व प्रेरणा दी।
शाह ने एक ट्वीट में कहा, ”मंगल पांडे स्वतंत्रता के पहले आंदोलन की वह ज्योति हैं, जिससे देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त होने की आशा मिली। उन्होंने स्वाधीनता की चिंगारी को धधक
ती हुई अग्नि में बदला और स्वतंत्रता सेनानियों को एक नई दिशा व प्रेरणा दी। मां भारती के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले ऐसे वीर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।” मंगल पांडे ने उन घटनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके कारण 1857 में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ भारत का पहला बड़ा विद्रोह हुआ, जिसे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रूप में भी जाना जाता है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal