वापसी के लिये दूसरे दिन नयी गेंद का प्रभावी इस्तेमाल करेंगे : बेंजामिन..

पोर्ट आफ स्पेन, 21 जुलाई । पहले दिन के अपने प्रदर्शन से संतुष्ट मेजबान वेस्टइंडीज को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन उसे शुरूआती सफलतायें मिलेंगी। वेस्टइंडीज के सहायक कोच केनी बेंजामिन ने बृहस्पतिवार को पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘हमें निराशा हुई थी जब लंच तक एक भी विकेट नहीं गिरा था लेकिन उसके बाद हमने चार विकेट लिये।” उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि कल नयी गेंद से अच्छी शुरूआत करके कुछ विकेट चटका सकेंगे।” पहले दिन चाय के बाद विराट कोहली (87) और रविंद्र जडेजा (36) ने 106 रन की नाबाद साझेदारी करके भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। बेंजामिन ने कहा, ‘‘विराट और जडेजा की तारीफ करनी होगी। दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। वे अनुभवी हैं और विराट काफी खास खिलाड़ी है। दोनों ने आखिरी सत्र में दबाव बनाया लेकिन कुल मिलाकर हमारा प्रदर्शन संतोषजनक रहा।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal