अगले साल फरवरी में शुरू होगी भूल-भुलैया 3 की शूटिंग!…

मुंबई, 26 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल-भुलैया 3 की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू हो सकती है।
सुपरहिट फिल्म भूल-भुलैया में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी थी। कार्तिक आर्यन ने भूल-भुलैया के सीक्वल भूल-भुलैया 2 में काम किया था।भूल-भुलैया 2 सुपरहिट साबित हुयी थी। इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भूल-भुलैया 3 पर फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक अनीस बज्मी
काम कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि अगले साल फरवरी से भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू होगी। चार महीनों में फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली जाएगी। फिलहाल फिल्म के प्लॉट पर काम चल रहा था। अब उसे फाइनल कर लिया गया है, जिसके बाद विस्तार से उस आइडिया पर काम होगा।भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू करने से पहले कार्तिक, फिल्मकार कबीर खान की फिल्म चंदू चैंम्पियन की शूटिंग पूरी करेंगे।वहीं अनीस बज्मी पहले शाहिद कपूर के साथ अपनी अनाम एक्शन कामेडी फिल्म पर काम पूरा करेंगे। भूल भुलैया 3 फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर अनीस इस साल के अंत तक काम पूरा कर लेंगे। अगले साल दीवाली पर भूल भुलैया 3 को रिलीज करने की योजना है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal