रितेश पांडे का नया गाना जल ढ़ारे अईलू की रिलीज…

मुंबई, 26 जुलाई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने गायक-अभिनेता रितेश पांडे का नया शिव भक्ति गाना जल ढ़ारे अईलू की रिलीज हो गया है।
जल ढ़ारे अईलू की रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। रितेश पांडे ने गाना जल ढ़ारे अईलू की को लेकर कहा कि बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद और तमाम ऑडियंस का प्यार एवं स्नेह से हमारे गाने को टॉप ट्रेंडिंग में जगह मिली है। इस गाने में भगवान भोलेनाथ की भक्ति के साथ साथ वर्तमान दौर में लोगों की जीवन शैली और पूजन के तौर-तरीकों को भी जगह दी गई है। यही वजह है कि महादेव के श्रद्धालु गण और भोजपुरी संगीत को पसंद करने वाले लोगों को हमारा यह गाना बेहद भा रहा है और वे इसे तेजी से वायरल करने में लगे हैं। सावन में हम एक से बढ़कर एक गाने लेकर आ रहे हैं। उन्हीं में से यह गाना भी है, जो मैं भगवान भोलेनाथ के चरणों में समर्पित करता हूं।
गाना जल ढ़ारे
अईलू की को रितेश पांडे ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है। वही इस गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडे के साथ निकिता भारद्वाज और रवि पंडित की आकर्षक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने के गीतकार शुभदयाल सोहरा हैं, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal