अफगानिस्तान में एक हफ्ते में बाढ़ से 47 लोगों की मौत..

काबुल, 28 जुलाई । अफगानिस्तान में बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह बाढ़ आ गई है। पिछले एक हफ्ते में बाढ़ से कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है। 74 अन्य लोग घायल हैं। पानी के सैलाब में 41 लोग बह गए।
उनका अब तक कुछ पता नहीं है। तालिबान के नेतृत्व वाले प्राकृतिक आपदा प्रबंधन राज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शफीउल्लाह रहीमी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैदान वर्दक, काबुल, कुनार, पाकिता, खोस्त, नूरिस्तान, नंगरहार, गजनी, पक्तिका और हेलमंद में हाल ही में आई बाढ़ के कारण यह जनहानि हुई है।
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय निदेशक फैजुल्लाह जलाली स्टानिकजई के अनुसार, वारदाक प्रांत में सबसे अधिक 32 लोगों की मौत हुई है। 500 घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा 250 मवेशियों की भी मौत हो गई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal