‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 60 करोड़ का आंकड़ा किया पार, फिल्म का 7वें दिन का कलेक्शन रहा शानदार,….

मुंबई, 02 सितंबर। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक बार फिर पूजा की अदाओं को देखने के लिए सिनेमाघरों में जमकर भीड़ उमड़ रही है इसी के साथ फिल्म जमकर कमाई भी कर रही है. चलिए जानते हैं ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के 7वें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है?’ड्रीम गर्ल 2’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले से जमी बैठी ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ से मुकाबला करना पड़ा. हालांकि आयुष्मान खुराना की फिल्म को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा था. वहीं वीकडेज में भी ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने अच्छा कलेक्शन किया है. वहीं बुधवार को फिल्म की कमाई में 27.77 फीसदी का इजाफा हुआ था और इसने 7.5 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के 7वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने गुरुवार को भारत में शानदार 8 करोड़ रुपयो का कारोबार किया है. इसी के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 67.50 करोड़ रुपये हो गई है. अब तक, ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ की मजबूत लहर का सामना करने में कामयाब रही है. हालांकि आयुष्मान और अनन्या की फिल्म के लिए आगे की डगर काफी चुनौती भरी रहेगी. दरअसल सुपरस्टार शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में ‘ड्रीम गर्ल 2’ का शाहरुख खान की फिलम के आगे टिकना बड़ा चैलेंजिंग होगा. ऐसे में आयुष्मान की फिल्म के लिए 100 करोड़ का आंकड़ा पा करना मुश्किल होगा.
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal