किशिदा पर विस्फोटक हमले में संदिग्ध दोषी: अदालत..

टोक्यो, 06 सितंबर जापान की अदालत ने बुधवार को अप्रैल में एक चुनाव कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर विस्फोटक से हमला करने के मामले में संदिग्ध को दोषी ठहराया है।
अभियोजन ने बताया कि जांच अधिकारियों ने तीन महीने के मनोरोग मूल्याकंन के बाद पाया कि हत्या के प्रयास का आरोपी रयुजी किमुरा (24) ने हमले के लिए घरेलू पाइप बम का इस्तेमाल किया था और घटना के समय वह मानसिक रूप से स्वस्थ्य था।
उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को वाकायामा शहर में स्थित बंदरगाह पर भाषण दे रहे प्रधानमंत्री किशिदा पर किमुरा ने एक विस्फोटक उपकरण फेंका था। इस हमले में प्रधानमंत्री बच गए थे जबकि एक पुलिस अधिकारी सहित दो अन्य को मामूली चोटें आई थीं।
अदालत के दस्तावेजों से पता चलता है कि पिछले साल हुए हाउस ऑफ काउंसलर चुनाव के लिए उम्मीदवारी दाखिल करने में असमर्थ होने के बाद किमुरा नाराज था। वाकायामा में घटनास्थल पर गिरफ्तारी के बाद से वह खामोश है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal