गिप्पी ग्रेवाल की कैरी ऑन जट्टा 3 ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक..

मुंबई, 08 सितंबर पंजाबी सिनेमा के मशहूर अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल को आखिरी बार फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 में देखा गया था।महज 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102.75 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। अब कैरी ऑन जट्टा 3 ने ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल टीवी पर दस्तक दे दी है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 में गिप्पी की जोड़ी सोनम बावजा के साथ बनी थी, जिसे सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब प्यार मिला था।गुरप्रीत घुग्गी, कविता कौशिक, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला, करमजीत अनमोल और नासिर चिन्योति भी इस फिल्म का हिस्सा थे।कैरी ऑन जट्टा 3 का निर्देशन समीप कांग ने किया था तो वहीं फिल्म की कहानी वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने मिलकर लिखी थी।इसका निर्माण गिप्पी ग्रेवाल ने रवनीत कौर ग्रेवाल के साथ किया था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal