लीबिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 5,500 तक पहुंची..

त्रिपोली, 14 सितंबर । उत्तरी अफ्रीका का देश पूर्वी लीबिया में शक्तिशाली तूफान से भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,500 हो गई है, जबकि सात हजार अन्य घायल हुए हैं।
त्रिपोली स्थित आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता ओसामा अली ने कहा कि अभी तक मरने वालों की कोई अंतिम संख्या निर्धारित नहीं की जा सकती है, क्योंकि प्रभावित क्षेत्रों से शव अभी भी बरामद किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग 10 हजार लोगों के लापता होने की सूचना मिली है और 30 हजार लोग प्रभावित क्षेत्रों से विस्थापित हो चुके हैं।
श्री अली ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी आपूर्ति की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को पूर्वी लीबिया में भूमध्यसागरीय तूफान आने से कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गए। इससे बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal