राघव-परिणीति की शादी में मेहमानों के लिए सख्त नियम…

मुंबई, 23 सितंबर । बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। परिणीति और राघव की शाही शादी 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में होगी। उनकी शादी समारोह की खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में इस शादी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
परिणीति और राघव की शादी के बारे में सबकुछ जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। उनकी शादी से पहले की रस्में भी शुरू हो गई हैं। कल दोनों पक्षों की बरात उदयपुर के लिए रवाना हो गईं। इसके साथ ही उनके रिश्तेदार और दोस्त भी आज से विवाह स्थल पर प्रवेश करने वाले हैं। चोपड़ा और चड्ढा परिवार ने शादी में आने वाले सभी लोगों के लिए खास नियम और शर्तें तैयार की हैं।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों को अपने मोबाइल फोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। उन्हें फोन घर पर या जहां भी उन्होंने शादी समारोह में शामिल होने की व्यवस्था की है, वहीं छोड़ना होगा। इसके साथ ही मोबाइल फोन से शादी की तस्वीरें लेने और वीडियो शूट करने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन नियमों के पालन की सावधानीपूर्वक निगरानी की जाएगी। सिर्फ राघव-परिणीति की शादी ही नहीं बल्कि इससे पहले विक्की-
टरीना, सिद्धार्थ-कियारा, अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादियों में भी मेहमानों के फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal