टीम कुमिते राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वाराणसी के दो खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश टीम में चयन..

वाराणसी, 23 सितंबर। कराटे के टीम कुमिते राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वाराणसी स्थित कांनीनजुकु आर. बी. मार्शल आर्ट्स अकादमी के दो खिलाड़ी आदर्श सोनकर और अदिति सोनकर का उत्तर प्रदेश टीम में चयन किया गया है।
यह प्रतियोगिता 23 और 24 सितम्बर को देहरादून के परेड ग्राउंड में होगी। ये दोनों खिलाड़ी टीम कुमिते सीनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से खेलेंगे।
कोच अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि आदर्श का चयन -84 किग्रा भार वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करने और अदिति का चयन उत्तर प्रदेश महिला ओलंपिक गेम्स में अच्छे प्रदर्शन की वज़ह से किया गया है।
उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल करने के लिए कोच अरविन्द ने कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव क्योशी जसपाल सिंह को धन्यवाद दिया और खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal