अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह के लिए वाराणसी रवाना हुए सचिन, गावस्कर, शास्त्री और वेंगसरकर..

नई दिल्ली, 23 सितंबर । महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर शनिवार को उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह के लिए वाराणसी के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने वाले हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा स्टेडियम के निर्माण पर बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर अन्य दिग्गजों के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, वाराणसी आ रहा हूं। मुंबई और भारत के महान लोगों और सहकर्मियों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा। वहां बस कुछ अंतरराष्ट्रीय रन और विकेट हैं। जीवन भर की तस्वीर बेहतरीन यादें।
बता दें कि इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरणा लेती है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स, घाट आधारित सीढ़ियों पर बैठने की व्यवस्था और अग्रभाग पर बेल-पत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं। स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी।
बता दें कि शिलान्यास समारोह में तेंदुलकर, गावस्कर, शास्त्री, वेंगसरकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह सहित कई प्रमुख लोग भी मौजूद रहेंगे। कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal