थलापति विजय की लियो को सेंसर बोर्ड ने दिया यू/ए सर्टिफिकेट, फिल्म में होंगे 13 बदलाव..

मुंबई, 12 अक्टूबर । दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म लियो अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में है।लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशत यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।अब खबर है कि लियो को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है, यानी फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।इसके साथ सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं को फिल्म में 13 बदलाव करने का निर्देश दिया है।सेंसस बोर्ड ने लियो में 13 बदलाव करने का आदेश दिया है, जिसमें कुछ अपशब्द और हिंसक दृश्यों में बदलाव शामिल है।लियो एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे लोकेश ने रत्ना कुमार और धीरज वैद्य के साथ मिलकर लिखा है।फिल्म में विजय के साथ संजय दत्त, अर्जुन सरजा और तृषा अहम भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।लियो मूल रूप से तमिल में बनी है, लेकिन इसे हिंदी समेत अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal