Monday , September 23 2024

बैगज़ोन ने विस्तार के लिए फर्स्ट ब्रिज से 90 लाख अमेरिकी डॉलर जुटाए…

बैगज़ोन ने विस्तार के लिए फर्स्ट ब्रिज से 90 लाख अमेरिकी डॉलर जुटाए…

मुंबई, 12 अक्टूबर। बैगज़ोन लाइफस्टाइल्स ने फर्स्ट ब्रिज इंडिया ग्रोथ फंड से 90 लाख अमेरिकी डॉलर (75 करोड़ रुपये) जुटाने की घोषणा की है।

लावी की मूल कंपनी ने कहा कि वह अपनी ऑफलाइन उपस्थिति का विस्तार करने के लिए 1.50 लाख वर्ग फुट की विनिर्माण सुविधा स्थापित करने और 300 विशेष ब्रांड आउटलेट खोलने की योजना बना रही है।

कंपनी की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विस्तार से 1,000 नौकरियों का सृजन होगा और कंपनी टियर-2 व टियर-3 शहरों के बाजारों में प्रवेश करेगी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी आयुष तैनवाला ने कहा, ‘‘उनके (फर्स्ट ब्रिज) पास कई सफल उपभोक्ता व्यवसायों के निर्माण का काफी अनुभव है। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में हम 10 गुना बढ़ेंगे और एक बहु-श्रेणी, बहु-ब्रांड व्यवसाय बन पाएंगे।”

सियासी मियार की रिपोर्ट