केजरीवाल ने बिहार ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया…

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के बक्सर में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार को सतर्क रहने की जरूरत है।
बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार रात को आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बिहार के बक्सर जिले में हुई रेल दुर्घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द स्वस्थ्य होकर अपने परिवार के पास लौट आएं। ’
उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसी ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार को सतर्क रहना होगा। यह चिंताजनक है कि ऐसी बड़ी दुर्घटनाएं बार-बार होती हैं। ’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal