फिल्म आसरा का गाना जादू बा बोरोप्लस के रिलीज…

मुंबई, 06 नवंबर भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता रितेश पांडे की आने वाली फिल्म आसरा का गाना जादू बा बोरोप्लस के रिलीज हो गया है। रितेश पांडे इन दिनों फिल्म ‘आसरा’ को लेकर क़ाफी सुर्खियों में हैं। इस फ़िल्म का एक रोमांटिक गाना ‘जादू बा बोरोप्लस के ’वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसे रितेश पांडे और शिल्पी राज ने गाया है। इस गाने को गीतकार दुर्गेश ने लिखा है। संगीतकार शुभम तिवारी हैं। इसके कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री हैं। वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वहीं इसकी सह निर्माता निवेदिता कुमार है। निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। इस फिल्म में रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, अनिता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, रंभा साहनी, स्वास्तिका राय सहित कई कलाकार नजर आएंगे।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal