Monday , September 23 2024

पंजाब के मोगा में ट्रक और कार की जोरदार भिडंत में पांच लोगों की मौत…

पंजाब के मोगा में ट्रक और कार की जोरदार भिडंत में पांच लोगों की मौत…

मोगा, 06 नवंबर। पंजाब के मोगा में सोमवार तड़के गांव कड़ाहेवाला के पास धान की बोरियों से भरे ट्रक से हुंडई कार की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शवों को मोगा सिविल अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत थे और अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। थाना फतेहगढ़ पजंतुर के प्रभारी इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई करने में जुट ग हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है की घटना तड़के करीब दो और तीन बजे के बीच हुई है। उल्लेखनीय है कि रविवार को भी मोगा में अजितवाल कस्बे के निकट सड़क हादसा हुआ था जिसमें फाजिल्का के गांव फौजा से लुधियाना के बद्दोवाल में जा रही दूल्हे की कार सड़क पर पराली से भरे खड़े ट्राला से जा टकराई। हादसे में दूल्हा सुखबिंदर सिंह सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।

सियासी मियार की रेपोर्ट