Saturday , January 4 2025

शारवरी वाघ ने माधुरी दीक्षित से प्रभावित होकर सीखा था कथक, खुद किया खुलासा..

शारवरी वाघ ने माधुरी दीक्षित से प्रभावित होकर सीखा था कथक, खुद किया खुलासा..

मुंबई, । दुनियाभर में धक धक गर्ल के नाम से मशहूर हुईं माधुरी दीक्षित के चाहने वालों की कमी नहीं हैं। कोई उनके अभिनय का दीवाना है तो कोई उनकी दिलकश अदाकाओं का। माधुरी की प्रशंसकों की सूची में शारवरी वाघ का नाम भी शामिल है। हाल ही में शारवरी की मुलाकात माधुरी से हुई। अब उन्होंने धक धक गर्ल की खूब तारीफ की। इसके साथ शारवरी ने बताया कि उन्होंने माधुरी से प्रभावित होकर कथक सीखा था। शारवरी ने एक कार्यक्रम में माधुरी संग अपनी मुलाकात का अनुभव साझा किया। रिपोट के मुताबिक, उन्होंने कहा, मैं माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। मैं उन्हें अपना आदर्श मानती हूं। मैंने माधुरी के डांस से प्रभावित होकर ही अपनी कथक क्लास शुरू की थी। शारवरी ने कहा कि जब उन्हें कार्यक्रम में माधुरी संग बैठने का मौका मिला तो यह उनके लिए एक सपना सच होने जैसा था। शारवरी ने कहा कि माधुरी हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने कहा, मैंने उनकी सारी फिल्में देखीं हैं। जब मैं फिल्में देखने के बाद घर लौटती थी तो उनके गानों पर किए गए डांस के हर स्टेप को करने की कोशिश करती थी। बता दें, शारवरी ने 2021 में आई फिल्म बंटी और बबली 2 के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। आने वाले दिनों में वह महाराजा और वेद जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट