गदर 2 की सिमरत कौर बनीं प्रभास की सालार का हिस्सा, खास गाने में आएंगी नजर…

मुंबई, 20 नवंबर। साउथ के अभिनेता प्रभास पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म सालार- पार्ट वन: सीजफायर को लेकर चर्चा में हैं।प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, गदर 2 की अभिनेत्री सिमरत कौर सालार का हिस्सा बन गई हैं। वह फिल्म के एक विशेष गाने में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी, जिसकी शूटिंग अभिनेत्री ने पूरी कर ली है। गदर 2 की सफलता के बाद सिमरत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ऐसे में सालार के निर्माताओं ने फिल्म में एक खास गाने में अभिनेत्री को लेने का फैसला किया है। सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना शाहरुख खान की डंकी से होगा। प्रभास की फिल्म का ट्रेलर नवंबर के अंत तक जारी किया जाएगा और इसका टीजर पहले ही सामने आ चुका है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal