क्रिकेट पर फिल्म बनाना चाहते हैं आयुष्मान खुराना..

मुंबई, 28 नवंबर । बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आयुष्मान खुराना क्रिकेट पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहते हैं। आयुष्मान खुराना ने बताया कि क्रिकेट पर उनकी नॉलेज और ऑब्जरवेशन अच्छी हैं। उन्होंने बताया कि वह पंजाब में अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट लेवल के क्रिकेटर थे और वह इस खेल को बहुत जुनून के साथ खेलते हैं। आयुष्मान खुराना ने कहा, क्रिकेट पर फिल्म बनाना मेरी बकेट-लिस्ट का हिस्सा है और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा। मुझे लगता है कि जब भी ऐसी फिल्म बनेगी तो मेरा क्रिकेट स्किल वास्तव में काम आएगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal