झारखंड : जेल में बंद माओवादी की इलाज के दौरान रांची में मौत..

मेदिनीनगर (झारखंड), 28 नवंबर । झारखंड के पलामू केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे एक माओवादी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति’ (टीएसपीसी) का स्वयंभू कमांडर किसलय सिंह पिछले दो वर्षों से पलामू केंद्रीय कारागार में सजा काट रहा था।
टीपीएसपीसी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)) से टूट कर बना एक संगठन है।
पलामू जिले के मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि सिंह उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारी से पीड़ित था।
कुमार ने कहा, ”जेल प्रशासन ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (रिम्स) रेफर किया था। इलाज के दौरान सोमवार शाम को उसकी मौत हो गई।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal