बिजनौर : तेंदुए के हमले में 14 वर्षीय किशोर की मौत..

बिजनौर, 01 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार शाम को हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर रेहरा गांव में 14 साल के एक लड़के पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
लड़का गांव के बाहरी इलाके में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारा और जंगल में घसीटकर ले जाने की कोशिश की।
अलफेज ने शोर मचाया, इसके बाद ग्रामीण डंडे लेकर मौक पर पहुंच गए। तेंदुए पर लाठियां बरसाईं। तेंदुआ गंभीर रूप से घायल लड़के को छोड़कर भाग गया।
परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वन विभाग क्षेत्राधिकारी चांदपुर दुष्यंत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि हीमपुर दीपा थाना के सब्दलपुर रेहरा गांव में गुरुवार शाम नाना के घर आया 14 वर्षीय अलफेज अपने साथी बच्चों के साथ गांव के बाहर अमरूद के पेड़ से अमरूद तोड़ रहा था। तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
अधिकारी ने कहा कि तेंदुआ फिर से गांव में आ सकता है। इसलिए वन विभाग की एक टीम पेट्रोलिंग के लिए मौके पर पहुंच गई है। हम भविष्य में किसी भी मानव हताहत को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को समूहों में बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने ने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए घटनास्थल पर ‘ट्रैप’ कैमरा और पिंजरा लगाया गया हैं।
उन्होने बताया कि पीड़ित के परिवार को मुआवजे के लिए विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal