दिसंबर में शनिवार और रविवार छोड़कर और 10 दिन बैंक रहेगा बंद, तुरंत निपटा लें अपना जरूरी काम…

नई दिल्ली, 03 दिसंबर । भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर महीने में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के रेगुलर छुट्टियों के अलावा इस महीने आगामी 4 तारीख से 30 तारीख तक कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आगर आपको बैंक से जुड़ा कुछ जरूरी काम करना है तो आपके लिए यह खबर जाननी जरूरी है कि किस दिन और किस शहर में बैंक की छुट्टीयां हैं। लोगों की सुविधा के लिए आरबीआई पहले ही कैलेंडर जारी कर यह सूचित कर देता है कि किस दिन और किस शहर में किन कारणों से बैंक में कामकाज नहीं होगा।
दिन शहर कारण
4 दिसंबर पणजी सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व
12 दिसंबर शिलांग पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा
13 दिसंबर गंगटोक लोसूंग/नामसूंग
14 दिसंबर गंगटोक लोसूंग/नामसूंग
18 दिसंबर शिलांग यू सोसो थाम की पुण्यतिथि
19 दिसंबर पणजी गोवा लिबरेशन डे
25 दिसंबर देश के सभी शहरों के बैंकों में छुट्टी क्रिसमस
26 दिसंबर आइजोल, कोहिमा, शिलांग क्रिसमस समारोह
27 दिसंबर कोहिमा क्रिसमस
30 दिसंबर शिलांग यू किआंग नांगबाह
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal