माही श्रीवास्तव और नेहा राज का भोजपुरी लोकगीत ‘दो हजार के नोट’ रिलीज..
मुंबई, । अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका नेहा राज का भोजपुरी लोकगीत ‘दो हजार के नोट’ रिलीज हो गया है। भोजपुरी लोकगीत ‘दो हजार के नोट’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव ने अपने अलमारी में सहेजकर पैसे रखी हैं, जिसे उसका पति चोरी से लेकर चला जाता है। अलमारी में पैसे ना पाकर माही श्रीवास्तव अपने पति के पास जाती है, जहां पर उसका पति पैसों से एैश करने की कोशिश कर रहा है। माही उसे सबक सिखाते हुए कहती है कि ‘काहे करेला हमरा से चोरी, खाली कर देला पूरा तिजोरी… राजा हो काहे धोखा धड़ी करेला अपना नारी से, दो दो हजार के नोट ए राजा गायब बा अलमारी से…’ भोजपुरी लोकगीत ‘दो हजार के नोट’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को नेहा राज ने गाया हैं। वीडियो में माही श्रीवास्तव ने गजब का परफॉर्मेंस किया है। गीतकार बॉबी दूबे के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से विक्की वॉक्स ने सजाया है। वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal