राकेश मिश्रा का गाना गगरी रिलीज…

मुंबई, 10 दिसंबर । भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने गायक राकेश मिश्रा का गाना गगरी रिलीज हो गया है। गाना गगरी को राकेश मिश्रा ने प्रियंका सिंह के साथ गाया है।राकेश मिश्रा के इस गाने के वीडियो में उनका साथ दिव्या रहालन निभा रही है। इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गाना मजेदार है और मजेदार है इसकी मेकिंग। इसलिए मैं अपने चाहने वालों से उम्मीद करुंगा कि वे इस गाने को खूब बड़ा बनाएं और अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें।
उन्होंने कहा कि वह हर बार गाने में विविधता के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत होते हैं, जिससे मनोरंजन का वाइव सकारात्मक रहे और लोग गाने को पसंद कर इस बार-बार सुने। इस गाने को हमने बेहद संजीदगी से बनाया है। गीत संगीत के साथ-साथ इसके वीडियो की मेकिंग भी आपको खास नजर आने वाली है। इसलिए इस गाने को खूब प्यार दे और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों और दोस्तों को शेयर करें। राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने पर भोजपुरी के ऑडियंस से रील्स बनाने की भी अपील की।
राकेश मिश्रा का गाना गगरी आई एफ ए म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाने के गीतकार आजाद सिंह है और संगीतकार विशाल सिंह। गाने के निर्देशक आशीष सत्यार्थी और डीओपी राहुल यादव हैं। कोरियोग्राफर अनुज मौर्य और वीएफएक्स हैं,विवेक एडिटर हैं।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal