अमेरिका को वित्त वर्ष 2024 के लिए एच-1बी वीजा की पर्याप्त याचिकाएं प्राप्त हुईं..

वाशिंगटन, 15 दिसंबर । अमेरिका को वित्त वर्ष 2024 के लिए एच-1बी विदेशी कार्य वीजा के वास्ते पर्याप्त याचिकाएं प्राप्त हुई हैं। एक संघीय एजेंसी ने यह घोषणा की।
एच-1बी वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी श्रमिकों को विशेष व्यवसायों में नियुक्त करने की अनुमति देता है जिनके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस पर निर्भर रहती हैं।
अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसे वित्त वर्ष 2024 के लिए कांग्रेस द्वारा निर्धारित 65,000 एच-1बी वीजा की नियमित सीमा और 20,000 एच-1बी वीजा यूएस एडवांस्ड डिग्री छूट, जिसे ‘मास्टर कैप’ के रूप में जाना जाता है, तक पहुंचने के लिए आवश्यक याचिकाएं पर्याप्त संख्या में प्राप्त हो गई हैं। अमेरिका की संघीय सरकार का वित्त वर्ष एक अक्टूबर से 30 सितंबर तक रहता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal