पाकिस्तान में पुलिस मुख्यालय पर हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत..

पेशावर, 15 दिसंबर । पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में शुक्रवार को एक क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
तीन दिन पहले आतंकवादियों ने इसी क्षेत्र में 23 सैनिकों की हत्या कर दी थी।
समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में पुलिस लाइन पर हुआ।
अखबार ने टैंक जिला पुलिस अधिकारी इफ्तिखार शाह के हवाले से कहा, ‘एक आतंकवादी ने खुद को आत्मघाती बम से उड़ा लिया’ और ‘बड़ा हमला टल गया’।
उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में मौजूद सभी टुकड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है तथा इलाके में और भी आतंकवादियों की मौजूदगी की चेतावनी के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
हमले की जिम्मेदारी एक नए आतंकवादी समूह अंसारुल जिहाद ने ली है।
यह हमला तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है। टीजेपी के हमले में 23 सैनिकों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए थे।
पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों के पीछे आतंकी संगठन टीजेपी का हाथ रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal