‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ है विजय की 68वीं फिल्म का नाम..

चेन्नई, 01 जनवरी। ‘लियो’ स्टार विजय की 68वीं फिल्म का शीर्षक ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ है। निर्माताओं ने यह घोषणा की है। विजय की आने वाली इस फिल्म के निर्देशक वेंकट प्रभु और निर्माता एजीएस एंटरटेनमेंट की अर्चना कल्पथी हैं। विजय इस फिल्म में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।
विजय ने फिल्म के शीर्षक की घोषणा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने पेज पर नए साल की पूर्व संध्या पर की। ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ के पोस्टर की टैगलाइन में लिखा है ‘प्रकाश अंधेरे को नष्ट कर सकता है लेकिन अंधेरा प्रकाश को नहीं।’ फिल्म के अन्य कलाकार प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी, मोहन, जयराम, अजमल अमीर और योगी बाबू हैं।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal