टोरेंट पावर ने अनुषंगी कंपनी का किया विलय.
नई दिल्ली, 04 जनवरी । टोरेंट पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा से बिजली उत्पादन का कारोबार करने वाली पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी का विलय किया है। टोरेंट पीएसएच2 का भारत में विलय किया गया। तीन जनवरी 2024 को गुजरात के अहमदाबाद में इसको पंजीकृत किया गया। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अभी संचालन शुरू नहीं किया है।
टोरेंट पीएसएच2 (टीपीएसएच2) का उत्पादन, पारेषण, वितरण, खरीद, बिक्री, व्यापार, आयात, निर्यात, बिजली के भंडारण और सभी प्रकार के पारंपरिक, गैर-पारंपरिक, नवीकरणीय, हरित, जल विद्युत या ऊर्जा के किसी भी अन्य स्रोत से जुड़े व्यवसाय को संचालित करने के लिए विलय किया गया है। टीपीएसएच2 की अधिकृत और चुकता शेयर पूंजी 1,00,000 रुपये है। कंपनी ने टीपीएसएच2 में 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 10,000 शेयर हासिल किए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal