Monday , November 24 2025

उत्तर कोरिया ने रणनीतिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया.

उत्तर कोरिया ने रणनीतिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया.

प्योंगयांग, 25 जनवरी। डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (उत्तर कोरिया) ने क्रूज मिसाइल ‘पुलह्वासल-3-31’ का पहला परीक्षण किया है।
कोरियाई सेंट्रल समाचार एजेंसी (केसीएनए) ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह खबर दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि परीक्षण का पड़ोसी देशों की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और इसका क्षेत्रीय स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है। यह परीक्षण डीपीआरके की हथियार प्रणाली को निरंतर अद्यतन करने की एक प्रक्रिया है और मिसाइल प्रशासन तथा इससे संबद्ध रक्षा विज्ञान संस्थानों की नियमित एवं अनिवार्य गतिविधि है।

सियासी मियार की रीपोर्ट