अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में 90 के दशक के हिट गाने पर बॉलीवुड स्टार्स का जबरदस्त डांस.

मुंबई, 03 मार्च देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग इवेंट गुजरात के जामनगर में बड़े धूमधाम से हो रहा है। इस इवेंट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के कलाकार शामिल हुए हैं।
1 मार्च से शुरू हुए इस प्री-वेडिंग प्रोग्राम का आज 3 मार्च को आखिरी है। कल संगीत समारोह का दूसरा दिन आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जबरदस्त डांस देखने को मिला। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस अनन्या पांडे, सारा अली खान, खुशी कपूर, जान्हवी कपूर और मनीष मल्होत्रा डांस करते नजर आ रहे हैं। एक्टर करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘बोले चूड़ियां’ पर डांस कर रहे हैं। इन पांचों लोगों के इस डांस वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा है।
इस बीच आज अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का आखिरी दिन है। आज का कार्यक्रम है ‘टस्कर ट्रेल्स’ और ‘सिग्नेचर्स’। ‘टस्कर ट्रेल्स’ एक आउटडोर कार्यक्रम है, जिसमें मेहमानों को जामनगर घुमाया जाएगा। दूसरा कार्यक्रम भारतीय परिधान में होने वाला है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal