ला लीगा: रियल मैड्रिड के फुटबॉलर जूड बेलिंगहैम पर लगा दो मैचों के प्रतिबंध..

मैड्रिड, 07 मार्च रियल मैड्रिड अपने अगले दो ला लीगा मैचों में इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जूड बेलिंगहैम के बिना खेलेगा, क्योंकि शनिवार की रात वालेंसिया के खिलाफ मैच के दौरान रेफरी से बहस के लिए बुधवार को उन्हें दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया। वालेंसिया के खिलाफ मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा था।
दरअसल शनिवार को वालेंसिया और रियल मैड्रिड के बीच मैच के दौरान अतिरिक्त समय में जूड बेलिंगहैम ने लुका मोड्रिक के पास पर हेडर के जरिये गोल कर दिया और टीम को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन इस गोल को अमान्य कर दिया गया, रेफरी ने मोड्रिक द्वारा बेलिंगहैम को गेंद पास करने से पहले ही सीटी बजा दी थी। इसके बाद बेलिंगहैम गुस्से में रेफरी के पास गए और बहस करने लगे, जिसके बाद रेफरी गिल मंज़ानो ने उन्हें लाल कार्ड दिखाया।
स्पैनिश अनुशासन संहिता के अनुसार, किसी रेफरी से अपमानजनक या अविवेकपूर्ण रवैये के साथ बात करने पर दो या तीन खेलों का निलंबन और अधिकतम एक महीने की सजा मिलेगी। इसलिए बेलिंगहैम पर सबसे कम संभव प्रतिबंध लगाया गया है, जिसका मतलब है कि वह सेल्टा विगो और ओसासुना के खिलाफ ला लीगा मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal