ला लीगा : रियल मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 4-0 से हराया…..

मैड्रिड, 11 मार्च। रियल मैड्रिड ने रविवार दोपहर घरेलू मैदान पर संघर्षरत सेल्टा विगो को 4-0 से हराकर ला लीगा के शीर्ष पर अपनी सात अंकों की बढ़त बरकरार रखी है। मैच में रियल मैड्रिड ने तेज शुरुआत की।
मैच के 21वें मिनट में विनीसियस जूनियर ने गोल कर मैड्रिड को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि इसके बाद सेल्टा विगो की रक्षा पंक्ति ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्यांतर तक मैड्रिड को कोई और गोल नहीं करने दिया।
मध्यांतर के बाद मैच के 79वें मिनट में मैड्रिड के एंटोनियो रुडिगर का हेडर गोल पोस्ट से टकराया और सेल्टा के गोलकीपर विसेंट गुएटा की गलती से गोल पोस्ट में चला गया, जिससे रियल मैड्रिड की बढ़त 2-0 हो गई।
इसके बाद कार्लोस डोमिंगुएज़ ने 88वें मिनट में गेंद को अपने ही गोल पोस्ट में डाल कर मैड्रिड की बढ़त 3-0 कर दी। इंजुरी टाइम में आर्दा गुलेर ने एक और बेहतरीन गोल कर मैड्रिड को 4-0 से जीत दिला दी।
सियासी मियार की रापोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal