शाहिद कपूर के साथ प्रेम की शादी बनाएंगे सूरज बडज़ात्या डब्बा बंद नहीं हुई फिल्म.
मुंबई, 16 मार्च। मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन!, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के बाद सलमान खान और सूरज बडज़ात्या फिल्म प्रेम की शादी लेकर आने वाले थे।हालांकि, सलमान ने कई कारणों से फिल्म से किनारा कर लिया है। ऐसे में खबर आ रही थी कि बडज़ात्या की यह फिल्म डब्बा बंद हो गई है।ताजा खबर यह है कि बडज़ात्या फिल्म को एक अन्य अभिनेता के साथ बनाने का मन बना चुके हैं।सलमान के फिल्म से किनारा क
रने के बाद फिल्म बंद नहीं हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बडज़ात्या अब युवा कलाकारों के साथ प्रेम की शादी बनाने की योजना बना रहे हैं। फिल्म के लिए निर्देशक ने शाहिद कपूर से संपर्क किया है।सूत्र ने कहा, बडज़ात्या अब स्क्रिप्ट में बदलाव कर रहे हैं और उन्होंने मुख्य किरदार की उम्र कम कर दी है। सलमान के फिल्म छोडऩे के बाद उन्होंने तुरंत शाहिद से संपर्क किया।सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि शाहिद और बडज़ात्या अभी तक कई बार मिल चुके हैं।दोनों के बीच मुलाकातों के ये सिलसिले बात बनने की ओर इशारा कर रहे हैं।सूत्र के अनुसार, बडज़ात्या को उम्मीद है कि वह शाहिद को प्रेम की शादी में शामिल कर लेंगे।इतना ही नहीं शाहिद ने भी अपनी रुचि दिखाई है, लेकिन उन्होंने अभी तक प्रोजेक्ट को अपनी अंतिम मंजूरी नहीं दी है।बता दें, शाहिद और बडज़ात्या इससे पहले साथ में फिल्म विवाह बना चुके हैं। यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहिद और अमृता राव मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में शाहिद ने प्रेम का किरदार निभाया था।प्रेम की शादी में बडज़ात्या, सलमान को एक बार फिर उनके पुराने अंदाज में पेश करने वाले थे, लेकिन सलमान ने फिल्म से मुहर लगाने के बाद कन्नी काट ली।फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू होने वाली थी, लेकिन अभिनेता और निर्देशक के बीच फिल्म के कई पहलुओं पर असहमति थी।सलमान पुराने कॉन्सेप्ट के बजाय एक नई और रोमांचक फिल्म से जुडऩा चाहते हैं, इसलिए उन्होंने सूरज की फिल्म छोड़ दी है।प्रेम की शादी के अलावा, शाहिद दो ऐतिहासिक प्रोजेक्ट पर भी चर्चा कर रहे हैं। इसमें पूजा एंटरटेनमेंट की अश्वत्थामा और छत्रपति शिवाजी महाराज पर निर्देशक अमित राय की अगली फिल्म है।बताया जा रहा है कि सचिन रवि के निर्देशन में बनने वाली अश्वत्थामा पर शाहिद साइन कर चुके हैं लेकिन राय की फिल्म पर बातचीत चल रही है।इतना ही नहीं शाहिद अनीस बज्मी के साथ एक कॉमेडी एंटरटेनर की भी चर्चा कर रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal