अंतिम ओवर में कुछ भी हो सकता था: केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर..

कोलकाता, 24 मार्च)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर चार रन की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि अंतिम ओवर में कुछ भी हो सकता था।
अय्यर ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ”17वें ओवर से दबाव बन रहा था। ईमानदारी से कहूं तो अंतिम ओवर में कुछ भी हो सकता था। हर्षित राणा भी जब अंतिम ओवर डालने आ रहा था तो वह भी थोड़ा नर्वस था।’’ उन्होंने कहा, ”लेकिन मैंने हर्षित से कहा कि अगर हम हार भी गये तो भी कुछ नहीं ताकि वह थोड़ा शांत हो सके।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal